माता गुजरी कालेज में एनसीसी यूनिट ने मनाया पृथ्वी दिवस

माता गुजरी कालेज की एनसीसी यूनिट 23 पंजाब बीएनएनसीसी रोपड़ मुख्यालय पटियाला ने आनलाइन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:56 PM (IST)
माता गुजरी कालेज में एनसीसी  यूनिट ने मनाया पृथ्वी दिवस
माता गुजरी कालेज में एनसीसी यूनिट ने मनाया पृथ्वी दिवस

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज की एनसीसी यूनिट 23 पंजाब बीएनएनसीसी रोपड़ मुख्यालय पटियाला ने आनलाइन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया। डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने कैडिटों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने पर्यावरण के प्रति जिम्मेवार हैं। उनके द्वारा की गईं विभिन्न गतिविधियों में पर्यावरण के लिए प्यार व सत्कार साफ झलक रहा है। कैडेटों को उत्साहित करने के लिए एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. अमृतपाल सिंह ने कहा कि सभी कैडेटों को अपने पर्यावरण की बहुत चिंता है। उन्होंने कैडेटों को समझाया कि वे इसी प्रकार गतिशील रहें और प्राकृतिक वस्तुओं का बढि़या प्रयोग करते रहें। कैडेटों ने पोस्टर मेकिग, चित्रकला, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, ट्री-प्लांटेशन और साफ सफाई के साथ अपना योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी