लोहा लोडिंग के मनमर्जी के दाम वसूल रहे मजदूर

मंडी गोबिदगढ़ कोरोना संकट के दौरान लोहानगरी के व्यापारियों को अब दोहरी मारी झेलनी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:28 PM (IST)
लोहा लोडिंग के मनमर्जी के दाम वसूल रहे मजदूर
लोहा लोडिंग के मनमर्जी के दाम वसूल रहे मजदूर

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : कोरोना संकट के दौरान लोहानगरी के व्यापारियों को अब दोहरी मारी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि लेबर ने लोडिग के मनमर्जी के रेट वसूलने शुरू कर दिए हैं। इसे लेकर व्यापारियों ने प्रशासन से दाम तय करने की मांग की है। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि ट्रक लोडिग करने वाले मजदूर 300 से 450 रुपये प्रति टन मांग रहें हैं। लॉकडाउन से पहले लोडिग का रेट 120 से 150 रुपये प्रति टन था। एक ट्रक में 18 से 24 टन तक माल लोड होता है। तीन से चार मजदूर ट्रक लोड करते हैं। जो मजदूर लोहा लोडिग करते हैं उनकी मजदूरी तय की जाए। एक ही जगह मजदूरों का अड्डा बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी