लिफ्टिंग के लिए कम गाड़ियां भेजने पर सरकार के खिलाफ मजदूरों ने की नारेबाजी

अनाज मंडी पीरजैन में गेहूं की लिफ्टिग सुस्त होने के कारण मजदूरों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:29 PM (IST)
लिफ्टिंग के लिए कम गाड़ियां भेजने पर 
सरकार के खिलाफ मजदूरों ने की नारेबाजी
लिफ्टिंग के लिए कम गाड़ियां भेजने पर सरकार के खिलाफ मजदूरों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, सरहिद : अनाज मंडी पीरजैन में गेहूं की लिफ्टिग सुस्त होने के कारण मजदूरों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर दुर्गा नंद यादव, राम चंद्र यादव, अशोक यादव, श्रीप्रसाद यादव, मानिक लाल मंडल, सूर्या नारायण, हरी मंडल और नरिदर केसरी ने कहा कि मंडी में लिफ्टिंग की धीमी रफ्तार होने के कारण वह करीब 12 दिन से मंडी में परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में दस आढ़ती हैं जिनके पास करीब दो सौ मजदूर काम कर रहे हैं और एक रुपये 71 पैसे एक थैले प्रति लोडिग के पैसे मिलते हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में रोजाना तीन गाड़ियां आती हैं, जिस कारण उनकी दिहाड़ी भी नहीं बनती।

मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि लिफ्टिंग धीमी होने के कारण मंडी में बोरियों के अंबार लगे हुए हैं और गेहूं खराब भी हो रही है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी के अधिकारियों को कई बार इस संबंधी जानकारी दी गई है, लेकिन कोई हल नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रोजाना दस गाड़ियों से मंडी से लिफ्टिग करवाई जाए ताकि जल्द यहां से गेहूं उठाया जा सके। जब इस संबंध में मार्केट कमेटी सरहिद के चेयरमैन गुलशन राय बोबी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्या का हल करने के लिए अधिक गाड़ियां भेज कर समस्या का हल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी