आन द स्पाट पेंटिंग में कविता प्रथम रही

गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज में फ्रेशर पार्टी वेलकम फ्यूचर कम टैलेंट हंट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:49 PM (IST)
आन द स्पाट पेंटिंग में कविता प्रथम रही
आन द स्पाट पेंटिंग में कविता प्रथम रही

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज में फ्रेशर पार्टी वेलकम फ्यूचर कम टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत कालेज प्राचार्य डा. नीना सेठ पजनी द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना से हुई। डा. नीना सेठ पजनी ने में बीए, बीबीए, बीकाम, बीसीए, पीजीडीसीए और एमए अंग्रेजी और पंजाबी के सभी फ्रेशर्स का स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को अपनी अकादमिक और अतिरिक्त सह-करियर गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। समारोह में नृत्य, स्किट और गीत जैसे कई आइटम शामिल थे। विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए खेलों का भी आयोजन किया गया। पार्टी का मुख्य आकर्षण छात्रों के बीच माडलिग प्रतियोगिता रही। बीबीए वन में तनीषा और दीवांशु, बीकाम में मान्या और दिलावर, बीए में प्रिया और ऋतिक, बीसीए में गरिमा को मिस एंड मिस्टर फ्रेशर का ताज पहनाया।

टैलेंट हंट प्रतियोगिता में छात्रों ने रंगोली, आन द स्पाट पेंटिग, स्टिल लाइफ पेंटिग, कार्टूनिग, पोस्टर मेकिग, मेहंदी, गायन, कविशरी, क्रोशिया वर्क, क्विज, वाद-विवाद, कविता पाठ, लोक गीत, भंगड़ा आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आन द स्पाट पेंटिग में कविता यादव ने पहला स्थान, चेल्सी गुप्ता ने दूसरा, क्ले माडलिग में दीपक पनेसर ने पहला, हर्षप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान पाया। कोलाज मेकिग में दिशा गोयल ने पहला स्थान, प्रीति ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर ऋतिक डोगरा, टीचिग, नान टीचिग स्टाफ, जीपीसी एलुमनाई सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्य और कालेज काउंसिल के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी