नौकरियों के भविष्य पर करवाया वेबिनार

फतेहगढ़ साहिब माता गुजरी कॉलेज के ट्रेनिग व प्लेसमेंट सेल ने कोरोना के दौरान भारत में नौकरियों का भविष्य विषय पर दो दिवसीय वेबिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:23 PM (IST)
नौकरियों के भविष्य पर करवाया वेबिनार
नौकरियों के भविष्य पर करवाया वेबिनार

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कॉलेज के ट्रेनिग व प्लेसमेंट सेल ने कोरोना के दौरान भारत में नौकरियों का भविष्य विषय पर दो दिवसीय वेबिनार करवाया। जिसमें 24 कॉलेजों के 575 छात्रों ने भाग लिया। डायरेक्टर व प्रिसिपल डॉ. कश्मीर सिंह ने कहा कि वेबिनार का उद्देश्य कोरोना संकट के दौरान विश्व भर में हुए नुकसान के बाद युवाओं के लिए भविष्य में बेहतर संभावनाएं मुहैया करवाना है। डीन प्लेसमेंट सेल डॉ. हरजीत सिंह ने कहा कि देश का युवा भविष्य को लेकर चितित है। मुश्किल की इस घड़ी में उनका मार्ग दर्शन अति जरूरी है।

chat bot
आपका साथी