व्यक्तित्व व कौशल विकास पर करवाया वेबिनार

मंडी गोबिदगढ़ गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज (जीपीसी) में व्यक्तित्व और कौशल विकास विषय पर वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:10 AM (IST)
व्यक्तित्व व कौशल विकास पर करवाया वेबिनार
व्यक्तित्व व कौशल विकास पर करवाया वेबिनार

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज (जीपीसी) में व्यक्तित्व और कौशल विकास विषय पर वेबिनार करवाया गया। डा. सैंपसन डेविड, अध्यक्ष, डेविड डवलपमेंट फाउंडेशन और भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ के पूर्व संयुक्त सचिव संसाधन व्यक्ति थे। डा. सैंपसन ने व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं और इस प्रक्रिया में सांस्कृति, संविधान और जातिवाद की भूमिका पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि इन पहलुओं का व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास पर असर पड़ता है। यदि कोई जमीनी स्तर से जुड़ा है, तभी कोई महान ऊंचाई का दावा कर सकता है।

राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति 2020 पर भी वेबिनार करवाया गया। डा. एएस आहलूवालिया, प्रोफेसर और प्रो-वाइस चांसलर, एटेरनल विश्वविद्यालय, भडू साहिब, सिरमौर (एचपी) संसाधन व्यक्ति थे। प्रिसिपल डा. नीना सेठ पजनी, डा. आहलूवालिया के अकादमी में वर्षो के अनुभव के माध्यम से उनके निष्ठावान, प्रशंसनीय और विभिन्न उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने एनईपी 2020 की पेचीदा गतिविधियों को साफ, सरल और स्पष्ट तरीके से समझाया तथा नीति के निर्माण के पीछे की मंशा, इसके स्तरों एवं भारत के लंबे समय से खोए गए शोध विरासतों के बारे में जोर देते हुए इस नीति के मस्तिष्क-नाली पर वरदान और प्रतिबंध तथा संभावित रोकथाम के उपाय पर प्रकाश डाला। वेबिनार में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया और दोनों सत्रों का जीवंत और परस्पर संवादात्मक प्रश्न-उत्तर सत्र के साथ समापन हुआ।

chat bot
आपका साथी