जीपीसी में मनी मैनेजमेंट विषय पर करवाया वेबिनार

गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने मनी मैनेजमेंट पर एक वेबिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:49 PM (IST)
जीपीसी में मनी मैनेजमेंट विषय पर करवाया वेबिनार
जीपीसी में मनी मैनेजमेंट विषय पर करवाया वेबिनार

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने मनी मैनेजमेंट पर एक वेबिनार करवाया। सीके अरिवाझगन इंजीनियर बीएसई/एनएसई के पैनल में शामिल ट्रेनर, सर्टिफाइड बिहेवरियल स्किल्स ट्रेनर कोमिबेटोर तमिलनाडु वेबिनार के रिसोर्स पर्सन थे। उन्होंने द्वितीयक बाजार के माध्यम से धन प्रबंधन और निवेश के रास्ते पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सेबी, शेयर बाजार में शेयरों की खरीद और बिक्री के बारे में क्या करें और क्या न करें, स्टाक एक्सचेंज में प्रमुख मापदंड और पूंजी जारी करने के तरीके के बारे में बताया। प्रधानाचार्य डा. नीना सेठ पजनी ने छात्रों को ऐसे वेबिनार में भाग लेने और सीखने के लिए प्रेरित किया। माडरेटर प्रो. राजेश कुमार ने वेबिनार में उपस्थित संसाधन व्यक्ति और सभी का स्वागत और धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी