पीआइएमटी में आनलाइन वेबिनार करवाया

पंजाब इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एवं टेक्नालोजी में प्रबंधन और इंफोर्मेशन टेक्नालोजी विभाग के छात्रों के लिए एक दिन का आनलाइन वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:55 PM (IST)
पीआइएमटी में आनलाइन वेबिनार करवाया
पीआइएमटी में आनलाइन वेबिनार करवाया

संवाद सहयोगी , मंडी गोबिदगढ़ : पंजाब इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एवं टेक्नालोजी में प्रबंधन और इंफोर्मेशन टेक्नालोजी विभाग के छात्रों के लिए एक दिन का आनलाइन वेबिनार करवाया गया। वेबिनार का आयोजन सालिटेयर इंफोसिस चंडीगढ़ द्वारा गूगल मीट के माध्यम से किया गया। वेबिनार के मुख्य प्रवक्ता चूरामणि शर्मा थे जिन्होंने डिजिटल मार्केटिग पर विस्तार से बताया और छात्रों को बताया कि यह इंटरनेट की सदी है और डिजिटल मार्केटिग समय की जरूरत है। भविष्य में भी डिजिटल मार्केटिग का सबसे संतोषजनक तरीका होगा, जो उत्पादकों और उपभोक्ताओं को आपस में जोड़ेगा। उन्होंने भारत और विदेशों में डिजिटल मार्केटिग से संबंधित रुझानों के बारे में बताया और छात्रों को संबंधित व्यवसाय से परिचित कराया गया। इस वेबिनार के दौरान प्रबंधन विभाग से विभागाध्यक्ष डा. नेहा महाजन, गुरप्रीत सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, कुलदीप सिंह सेखों विभागाध्यक्ष, मनजिदर सिंह सहायक प्रोफेसर भी उपस्थित थे। अंत में कालेज की निदेशक डा. मनीषा गुप्ता ने समय-समय पर इस तरह के आनलाइन वेबिनार आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि छात्रों को कुछ नया सीखने को मिले।

chat bot
आपका साथी