जीपीसी में मैरिज विज-ए-विज लिव इन रिलेशनशिप विषय पर वेबिनार

जीपीसी एलुमनी सोशल वेलफेयर सोसायटी ने गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज में मैरिज विज-ए-विज लिव-इन रिलेशनशिप विषय पर एक वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:52 PM (IST)
जीपीसी में मैरिज विज-ए-विज लिव इन रिलेशनशिप विषय पर वेबिनार
जीपीसी में मैरिज विज-ए-विज लिव इन रिलेशनशिप विषय पर वेबिनार

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : जीपीसी एलुमनी सोशल वेलफेयर सोसायटी ने गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज में मैरिज विज-ए-विज लिव-इन रिलेशनशिप विषय पर एक वेबिनार करवाया गया। डा. हरसिमरन कौर बेदी पंजाब विश्वविद्यालय के विधि विभाग के पीएचडी संसाधन व्यक्ति थे। वह पेशे से वकील हैं। उन्होंने बताया कि हिदू कानून में विवाह का मुख्य उद्देश्य धर्म है। विवाह राज्य का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह पूरे समाज को नियंत्रित करता है। उन्होंने प्राचीन काल में विवाह की शास्त्रीय परिभाषा और विवाह के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज के युवाओं ने यौन संबंधों के कई बुरे तरीकों को अपनाया है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त युवाओं के मुख्य कारण प्रौद्योगिकी, व्यक्तिवाद और जिम्मेदारी लेने में कम दिलचस्पी है। सभी प्रतिभागियों ने इस विषय पर वेबिनार के आयोजन के लिए कालेज प्रिसिपल डा. नीना सेठ पजनी की पहल की सराहना की। प्रधानाचार्य ने छात्रों को इस सत्र से सीखने के लिए प्रेरित किया और खुद को मोबाइल पर समय बर्बाद करने और इस तरह के रिश्तों में शामिल होने के बजाय महामारी के इन दिनों में फलदायी गतिविधियों में व्यस्त रहने को कहा। माडरेटर डा. रुचिका जैन ने संसाधन व्यक्ति और सभी प्रतिभागियों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी