जीपीसी में नौकरी प्रशिक्षण पर वेबिनार करवाया

गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज के वोकेशनल गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल ने बीए बीकाम बीबीए और बीसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नौकरी प्रशिक्षण पर एक वेबिनार का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:28 PM (IST)
जीपीसी में नौकरी प्रशिक्षण पर वेबिनार करवाया
जीपीसी में नौकरी प्रशिक्षण पर वेबिनार करवाया

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज के वोकेशनल गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल ने बीए, बीकाम, बीबीए और बीसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नौकरी प्रशिक्षण पर एक वेबिनार का आयोजन किया। विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों के गणमान्यों ने वेबिनार के दौरान अपना व्याख्यान दिया। जिसमें सुनील बैराली लोकेशन लीड नार्थ इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कारपोरेट सोशल रिस्पान्सिबिलिटी, राहुल वोहरा यंग प्रोफेशनल आफिसर, श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार और अनुज दत्ता, करियर काउंसलर, डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो आफ इंप्लायमेंट एंड एंटरप्राइज शामिल थे। सुनील बैराली ने गैर-इंजीनियरिग पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए निश्शुल्क प्रशिक्षण के बारे में सभी जानकारी प्रदान की जिसमें बीए, बीकाम और बीबीए शामिल थे। प्रशिक्षण 40 से 45 दिन का होगा। इस प्रशिक्षण के लिए छात्रों से कुछ भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। युवा पेशेवर अधिकारी राहुल वोहरा ने छात्रों को इस प्रशिक्षण के लिए चयन करने के लिए कहा। मौके पर अनुज दत्ता ने बताया कि छात्रों के पास यह प्रशिक्षण आनलाइन या आफलाइन मोड में प्राप्त करने का अवसर है। प्रिसिपल डा. नीना सेठ पजनी ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें भारत और पंजाब सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए कहा। प्रिसिपल ने छात्रों और संसाधन व्यक्तियों को आश्वासन दिया कि कालेज इस प्रशिक्षण के लिए सभी प्रकार के प्रशासनिक और अवसंरचनात्मक समर्थन प्रदान करेगा। लगभग 40 छात्रों ने इस वेबिनार में भाग लिया। प्रिंसिपल ने भविष्य में भी इसतरह के वेबिनार का आयोजन करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को कुछ कुछ सीखने को मिलता है।

chat bot
आपका साथी