सीवरेज लाइन डालते समय पानी की सप्लाई का पाइप टूटा, लोग परेशान

शहर में सीवरेज के चल रहे काम से लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:27 PM (IST)
सीवरेज लाइन डालते समय पानी की  सप्लाई का पाइप टूटा, लोग परेशान
सीवरेज लाइन डालते समय पानी की सप्लाई का पाइप टूटा, लोग परेशान

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : शहर में सीवरेज के चल रहे काम से लोग परेशान हैं। सीवरेज डालते हुए पानी सप्लाई की पाइप टूटने से पिछले 36 घंटों से खालसा स्कूल के नजदीक इलाके के लोग पानी की सप्लाई से प्रभावित हैं, लेकिन सरकारी अधिकारी और नगर कौंसिल इससे अनजान है। बिना किसी योजना से शहर में चल रहे सीवरेज के काम ने सरकारी दावों की पोल भी खोल कर रख दी है। सरकारी अधिकारी इस काम को मुकम्मल करवाने के आए दिन दावे तो बहुत करते है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। इस काम के दौरान किसी भी संबंधित विभाग का आपसी तालमेल नहीं है।

इस बारे में सीवरेज विभाग के जेई सतिदर सिंह ने कहा कि शहर के कई इलाकों में सीवरेज का काम पूरा किया जा चुका है, लेकिन वहां अभी तक नगर कौंसिल ने सड़कें नहीं बनाई। शहर के मोहल्ला पीपला वाले चौक निवासी इंद्रजीत सिंह, राकेश कुमार, गुरमेल सिंह, नरेश वर्मा, अनिल कुमार, विनोद कुमार, नरिदर कुमार, बलदेव सिंह, पवन शर्मा और राहुल कुमार ने सीवरेज विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पूरे मोहल्ले के लोगों में सरकार की कारगुजारी से रोष है। अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं निकला तो वे धरना देने को मजबूर होंगे। जब इस संबंध में विभाग के जेई सतिदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टूटी हुई पाइप की मरम्मत करवाई जा रही है। जल्द ही समस्या हल हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी