लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट का सही इस्तेमाल जरूरी

लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए अपनी वोट बनाना व वोट का सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 04:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 04:39 PM (IST)
लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट का सही इस्तेमाल जरूरी
लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट का सही इस्तेमाल जरूरी

जागरण संवाददाता : फतेहगढ़ साहिब : लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए अपनी वोट बनाना व वोट का सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। हमारे संविधान ने प्रत्येक योग्य नागरिक को वोट का अधिकार देकर एक ऐसी ताकत प्रदान की है जिसका प्रयोग करके हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। यह विचार फतेहगढ़ साहिब की डिप्टी कमिश्नर अमृत कौर गिल ने व्यक्त किए। वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर माता गुजरी कालेज के कामर्स ब्लाक में कराए जिला स्तरीय समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने समारोह के दौरान लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को बरकरार रखते हुए बिना किसी डर, भय व लालच के अपनी वोट का इस्तेमाल करने की शपथ भी दिलाई। डीसी गिल ने कहा कि हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वह निष्पक्ष होकर सही उम्मीदवारों को ही वोट दें। उन्होंने युवाओं को अपनी वोट जरूर बनाने का आह्वान देते हुए कहा कि युवा भविष्य के निर्माता होते हैं और समाज का भविष्य तभी सुरक्षित रखा जा सकता है अगर सकारात्मक सोच वाले उम्मीदवारों को ही वोटें दी जाए। युवाओं का फर्ज बनता है कि वे खुद के साथ-साथ अन्यों को भी वोट बनाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोई भी मतदाता अपने मत बनाने से वंचित न रह सके। मतदाता सूचियों के संशोधन में सराहनीय कार्यशैली दिखाते हुए लगातार तीसरे साल में पहले स्थान पर रहने वाले अमलोह के एसडीएम आनंद सागर शर्मा का सम्मान किया गया। इसी प्रकार फतेहगढ़ साहिब के एसडीएम डा. संजीव कुमार व बीएलओ अमलोह सरबजीत सिंह को बढि़या कार्यशैली पर नकद इनाम व प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान हुए विभिन्न मुकाबलों के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीसी अनुप्रिता जौहल, माता गुजरी कालेज के प्रोफेसर बीरइंद्र सिंह सराओ, बीएलओ मनदीप कौर, नरिदर कौर, खुशवंत सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी