टेलीकाम कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड तार डालने पर मोहल्ला वासियों में रोष

माता गुजरी कालोनी निवासियों द्वारा किसान जत्थेबंदियों के सहयोग से एक टेलीकाम कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड तारें डालने के रोष में जिला प्रबंधकीय परिसर के समक्ष रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:21 PM (IST)
टेलीकाम कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड तार 
डालने पर मोहल्ला वासियों में रोष
टेलीकाम कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड तार डालने पर मोहल्ला वासियों में रोष

संवाद सहयोगी, सरहिद : माता गुजरी कालोनी निवासियों द्वारा किसान जत्थेबंदियों के सहयोग से एक टेलीकाम कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड तारें डालने के रोष में जिला प्रबंधकीय परिसर के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान नेता सुरिदर सिंह लोहारी, निर्मल सिंह, बलविदर सिंह, गुरजीत कौर और मोहल्ला निवासियों ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान दिल्ली के बार्डरों पर केंद्र और कार्पोरेट घरानों के खिलाफ पिछले छह महीने से संघर्ष कर रहा है और इलाके में एक टेलीकाम कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट बिकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालोनी में कंपनी द्वारा फाइव जी की अंडरग्राउंड तारें डाली जा रही हैं जिसका वह विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द यहां लगे टावर को नहीं हटाया गया तो वह खुद इसका हल ढूंढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि 26 मई को किसान संघर्ष को छह महीने बीत जाएंगे और इस दिन को वह काले दिन के तौर पर मनाएंगे। इस दिन वह अपने वाहनों पर काली झंडियां लगाकर रोष जाहिर करेंगे। मौके पर गुरमीत सिंह, प्रकाश सिंह, हरनेक सिंह, जगजीत सिंह, सोहन सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी