पीआइएमटी में स्वीप गतिविधियों के तहत करवाई प्रतियोगिताएं

पीआइएमटी में एसडीएम अमलोह नमन मड़कन के नेतृत्व में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:52 PM (IST)
पीआइएमटी में स्वीप गतिविधियों के तहत करवाई प्रतियोगिताएं
पीआइएमटी में स्वीप गतिविधियों के तहत करवाई प्रतियोगिताएं

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : पीआइएमटी में एसडीएम अमलोह नमन मड़कन के नेतृत्व में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। सभी प्रतियोगिताओं का विषय चुनाव और भारतीय लोकतंत्र था। छात्रों ने अपनी छिपी प्रतिभा और क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान गीत, मिमिक्री, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, भंगड़ा, पेंटिग, पोस्टर मेकिग, कार्टूनिग, निबंध लेखन, रंगोली, रचनात्मक लेखन आदि के मुकाबले हुए। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके वोट के सही और उचित प्रयोग और भारतीय लोकतंत्र के बारे में जागरूक करना था। छात्रों ने इन गतिविधियों में बहुत ही स्मार्ट तरीके से भाग लिया और सभी के लिए अपना उचित योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में डा. मनीषा गुप्ता निदेशक पीआईआईटी ने छात्रों को चुनाव का महत्व बताया और कहा कि हम सभी को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने अनुशासन, नैतिकता और महान विचारों के अच्छे मार्ग पर चलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का आयोजन छात्रों की छिपी और अनदेखी प्रतिभा को विकसित करने के लिए किया जाता है, ताकि छात्र उत्साह से भाग लें।

chat bot
आपका साथी