आज 59 जगहों पर लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप

जिले को सौ फीसद वैक्सीनेट करने के काम में तेजी लाने को सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह द्वारा जिले के समूह सीनियर मेडिकल अफसरों से बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:50 PM (IST)
आज 59 जगहों पर लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
आज 59 जगहों पर लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : जिले को सौ फीसद वैक्सीनेट करने के काम में तेजी लाने को सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह द्वारा जिले के समूह सीनियर मेडिकल अफसरों से बैठक की गई। जिसमें उन्होंने 23 सितंबर को जिले में कोरोना वैक्सीनेशन मेगा ड्राइव कैंप लगाने की हिदायत दी और 59 जगहों पर कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें 18 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य तय किया गया। उन्होंने चनारथल कलां अधीन 4500, खेड़ा अधीन 4000 हजार, मंडी गोबिदगढ़ अधीन 4000 हजार, फतेहगढ़ साहिब अधीन 1500, बस्सी पठाना अधीन 500, अमलोह अधीन 500, संघोल और खमाणों अधीन 3000 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने बताया कि बताया कि अब तक जिले में चार लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और इन कैंपों का समय सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक कर दिया गया है। इन कैंपों की सुपरवीजन करने के लिए चार टीमों का गठन भी किया गया है।

chat bot
आपका साथी