मुख्यमंत्री के आवास के बाहर दो नवंबर को यूनाइटेड अकाली दल करेगा प्रदर्शन

यूनाइटेड अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में पार्टी अध्यक्ष गुरदीप सिंह बठिडा के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:36 PM (IST)
मुख्यमंत्री के आवास के बाहर दो नवंबर को यूनाइटेड अकाली दल करेगा प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के आवास के बाहर दो नवंबर को यूनाइटेड अकाली दल करेगा प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : यूनाइटेड अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में पार्टी अध्यक्ष गुरदीप सिंह बठिडा के नेतृत्व में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह और उप मुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने अभी तक बेअदबी, बहिबल कलां गोलीकांड और ड्रग माफिया के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। इस कारण मुख्यमंत्री की रिहायश के सामने दो नवंबर को धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार भी मनप्रीत सिंह बादल के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ मिलकर चल रही है। जिस कारण अभी तक पंजाब के मुद्दों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।

गुरदीप सिंह ने बताया कि पंजाब में हो रहे अत्याचार, कृषि बिलों को रद करवाने के लिए 15 नवंबर को प्रधानमंत्री निवासी आगे धरना दिया जाएगा। 27 नवंबर को निहंगों द्वारा बुलाई महापंचायत में भी पार्टी शामिल होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय भारतीय आर्थिक पार्टी के अध्यक्ष तरुण जैन बावा, महासचिव जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बहादुर सिंह, गुरनाम सिंह, चमकौर सिंह, जसविदर सिंह, अच्छर सिंह, नछत्र सिंह, परमजीत सिंह, सुखजीत सिंह, रमनदीप सिंह, यूथ अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, मेजर सिंह, जसमत सिंह, हरप्रीत सिंह, सर्बजीत सिंह, बलजीत कौर, कुलदीप सिंह, पूरन सिंह, अमरदीप सिंह, प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी