माता गुजरी कालेज के 25 एनसीसी कैडट्स ने सी-सर्टिफिकेट की परीक्षा दी

माता गुजरी कालेज फतेहगढ़ साहिब में 1960 से चल रहा एनसीसी यूनिट 23 पीबी बीएन एनसीसी रोपड ग्रुप आफ पटियाला अधीन है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 06:12 PM (IST)
माता गुजरी कालेज के 25 एनसीसी कैडट्स ने सी-सर्टिफिकेट की परीक्षा दी
माता गुजरी कालेज के 25 एनसीसी कैडट्स ने सी-सर्टिफिकेट की परीक्षा दी

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज फतेहगढ़ साहिब में 1960 से चल रहा एनसीसी यूनिट 23 पीबी बीएन एनसीसी रोपड ग्रुप आफ पटियाला अधीन है। इस यूनिट में सौ एनसीसी कैडेट्स की एक कंपनी है, जिसमें 67 लड़के (एसडी) और 33 लड़कियां (एस-डब्लयू) हैं, जो एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. अमृतपाल सिंह की अगुआई में कार्य कर रहे हैं। डा. अमृतपाल सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एनसीसी के तीसरे वर्ष के 25 कैडेट्स ने एनसीसी के सी-सर्टिफिकेट का पेपर 11 पीबी बीएन एनसीसी नाभा के अधीन सरकारी महिदरा कालेज पटियाला में दिया। उन्होंने बताया कि सी-सर्टिफिकेट का एनसीसी में अहम महत्व है। इसकी परीक्षा देने से पहले बी-सर्टिफिकेट की परीक्षा पास होना जरूरी होता है। कम से कम दो एटीसी शिविर व 75 फीसद उपस्थिति भी अनिवार्य है। सी-सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने उपरांत एनसीसी की विशेष प्रवेश योजना से सीधे लेफ्टिनेंट भर्ती हो सकते हैं। सी-सर्टिफिकेट के आधार पर ही मेरिट सूची में पांच फीसद महत्व दिया जाता है। कालेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को सी-सर्टिफिकेट में ए-ग्रेड लेने के लिए उत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी