मंडी गोबिदगढ़ से लोहा ले जा रहा ट्रक नहीं पहुंचा जालंधर, केस दर्ज

इलाके के एक व्यवसायी ने पुलिस को ट्रक चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 06:59 PM (IST)
मंडी गोबिदगढ़ से लोहा ले जा रहा  ट्रक नहीं पहुंचा जालंधर, केस दर्ज
मंडी गोबिदगढ़ से लोहा ले जा रहा ट्रक नहीं पहुंचा जालंधर, केस दर्ज

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : इलाके के एक व्यवसायी ने पुलिस को ट्रक चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। मंडी गोबिदगढ़ के लोहा व्यापारी पुनीत अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि 16,940 मीट्रिक टन लोहा बेचने का सौदा हुआ था। जिसके लिए उन्होंने उप्पल रोड कैरियर मंडी गोबिदगढ़ के माध्यम से माल (लोहा) भेजने का फैसला किया और उक्त परिवहन के रविदर सिंह द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि ट्रक जालंधर पहुंचाया जाएगा। ट्रक चालक कुलदीप सिंह 16 अगस्त को ट्रक में माल लादकर चला गया लेकिन जालंधर नहीं पहुंचा। जालंधर की फर्म ने 17 अगस्त को उसे सूचित किया कि ट्रक माल लेकर नहीं पहुंचा, जबकि ट्रक चालक कुलदीप सिंह का फोन भी बंद था। जिसके बाद मंडी गोबिदगढ़ पुलिस ने कथित ट्रक चालक कुलदीप सिंह निवासी गांव मनोचाहल जिला तरनतारन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी