किसान आंदोलन से बंद रही ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

कृषि विधेयक के खिलाफ किसान आंदोलन से रेल यात्री मुश्किल में आ गए। अमृतसर के रेलवे फाटक सी-35 के पास किसानों का समूह सुबह साढ़े नौ बजे ही पहुंच गया। किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए जिससे अमृतसर से आने वाली सभी यात्री ट्रेनों को रद करना पड़ गया।

By Edited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:46 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 07:46 AM (IST)
किसान आंदोलन से बंद रही ट्रेनें, यात्री हुए परेशान
कृषि विधेयक के खिलाफ किसान आंदोलन से रेल यात्री मुश्किल में

जागरण संवाददाता, लुधियाना : कृषि विधेयक के खिलाफ किसान आंदोलन से रेल यात्री मुश्किल में आ गए। अमृतसर के रेलवे फाटक सी-35 के पास किसानों का समूह सुबह साढ़े नौ बजे ही पहुंच गया। किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए, जिससे अमृतसर से आने वाली सभी यात्री ट्रेनों को रद करना पड़ गया। इसके चलते लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रद होने की सूचना पहुंची तो यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि यह भी जानकारी दी गई कि अगर यात्री चाहे तो अंबाला से ट्रेन पकड़ सकते हैं। इसके बाद कई यात्री निजी वाहनों और किराये के वाहन से अंबाला निकल गए। स्टेशन पर पहुंचे यात्री योगेंद्र राय, निक्कू कुमार ने कहा उनकी टिकट कंफर्म है और वे काफी दिनों से गांव जाने की आस में थे। हालांकि अब उन्हें अंबाला जाना होगा। बता दें कि सभी यात्रियों का पूरा रिफंड मिलेगा। यात्री टिकट काउंटर से टिकट रद करवाकर किराया वापस ले सकते हैं। :::::::::::: तीन दिन तक अंबाला से पकड़ें ट्रेन रेल अधिकारियों ने बताया कि किसानों द्वारा पंजाब में तीन दिवसीय आंदोलन के कारण ट्रेनों का आवागमन रद कर दिया गया है। रेलवे की ओर से सुविधा के अनुसार इन ट्रेनों को अंबाला जंक्शन से चलाने का निर्देश जारी हुआ है। यात्री अंबाला से अपनी यात्रा आरंभ कर सकते हैं। ::::::::::::: स्टेशन पर कानून व्यवस्था पुख्ता : एडीसीपी पारिख रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस भी वीरवार को पूरी तरह तत्पर दिखी। एडीसीपी दीपक पारिख की अगुआई में पुलिस टीम ने स्टेशन का जायजा लिया। पारिख ने कहा कि स्टेशन पर कानून व्यवस्था पुख्ता है और पुलिस टीम चौकसी बरत रही है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर अनिल कुमार जीआरपी प्रभारी बल¨वदर ¨सह घुम्मन ने कहा कि रेल संपत्ति और यात्री सुरक्षित है।

chat bot
आपका साथी