कैंप में तीन सौ लोगों ने लगवाई वैक्सीन

श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित पंचायती गुरुद्वारा हमायूंपुर सरहिद में सिविल अस्पताल के सहयोग से सब गोबिद है सेवक जत्थे द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:25 PM (IST)
कैंप में तीन सौ लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कैंप में तीन सौ लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित पंचायती गुरुद्वारा हमायूंपुर सरहिद में सिविल अस्पताल के सहयोग से सब गोबिद है सेवक जत्थे द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान विधायक कुलजीत सिंह नागरा की पत्नी मनदीप कौर नागरा ने शिरकत करते हुए कैंप का जायजा लिया। कैंप में 300 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। मौके पर सीनियर मेडिकल अफसर डा. कुलदीप सिंह, नगर कौंसिल के सीनियर उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह लाली, अमरजीत सिंह, जगदर्शन सिंह, मनजीत सिंह, सुखचैन सिंह, जगमिदर सिंह, गुरसिमरन सिंह, रमनप्रीत सिंह, कुलविदर सिह, करनप्रीत सिंह, गुरविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

कैंप में सौ लोगों को लगाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : सेहत विभाग ने लायंस क्लब के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया। इसकी शुरुआत एसडीएम जसप्रीत सिंह और डीएसपी सुखमिदर सिंह चौहान ने की। मौके पर एसएमओ डा. सुखविदर सिंह देयोल और डा. दीवान धीर ने बताया कि मंगलवार को 18 साल से अधिक उम्र के सौ लोगों को टीके लगाए गए। मौके पर क्लब अध्यक्ष गुरदीप संह, प्रोजेक्ट इंचार्ज ओम प्रकाश तांगड़ी, श्याम गौतम, डा. केके खन्ना, अमरजीत सिंह कोहली, घनैया लाल मैनरो और रवीश गुप्ता आदि उपस्थित थे। मास्क, सैनिटाइजर और फेस शील्ड बांटी

संवाद सूत्र, अमलोह : कोविड क्राइसिस हेल्प फार इंडिया संस्था द्वारा अमलोह स्थित आरएस पाइप उद्योग में काम करते मुलाजिमों को मास्क, सैनिटाइजर और फेस शील्ड बांटे गए। इस मौके पर संस्था के अधिकारी अमनदीप मेहता ने बताया कि कोविड महामारी के चलते उनकी संस्था की तरफ से देश और विदेश में बैठे अपने सहयोगियों के सहयोग के साथ महामारी से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए पूरे देश मे यह प्रयास किया गया है। अमनदीप ने बताया कि इसकी शुरुआत अर्पना शर्मा की प्रेरणा के साथ शुरू हुई है। इस अवसर पर सतिदरपाल बांसल, सौरभ बांसल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी