दिड़बा मंडी ने धनौरी को हराकर जीता कबड्डी कप

गांव भमारसी जेर में संत बाबा अतर दास जी की याद में तीन दिवसीय टूर्नामेंट करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:05 PM (IST)
दिड़बा मंडी ने धनौरी को हराकर जीता कबड्डी कप
दिड़बा मंडी ने धनौरी को हराकर जीता कबड्डी कप

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : गांव भमारसी जेर में संत बाबा अतर दास जी की याद में तीन दिवसीय टूर्नामेंट करवाया गया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते हुए विजेताओं को इनाम बांटे। कबड्डी एक गांव ओपन में दिड़बा मंडी की टीम ने धनौरी की टीम को हराकर पहला स्थान पाया। कबड्डी 80 किलो में सिंह वाला मोगा ने पहला और घराचों ने दूसरा स्थान पाया। कबड्डी एक गांव ओपन में बेस्ट रेडर का खिताब रवि देयोरा और बेस्ट स्टापर का इनाम जस्सा दिड़बा ने जीता। इन्हें मोटरसाइकिल इनाम में दी गई। इस मौके पर विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि अच्छी जिदगी के लिए नौजवान खेलों को अपनी जिदगी का अहम हिस्सा बनाएं। मौके पर भूपेंद्र सिंह, गुरमुख सिंह, परमवीर सिंह टिवाणा, जसविदर सिंह, दविदर सिंह, जगदीप सिंह, बहादर सिंह, गुरमुख सिंह, गुरजंट सिंह, अमृतपाल सिंह, अमरिदर सिंह, सर्बजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी