नए सत्र पर करवाया श्री जपुजी साहिब का पाठ

माता गुजरी कालेज में सेशन 2021-22 की शुरुआत को लेकर श्री जपुजी साहिब का सामूहिक पाठ कालेज के स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:26 PM (IST)
नए सत्र पर करवाया श्री जपुजी साहिब का पाठ
नए सत्र पर करवाया श्री जपुजी साहिब का पाठ

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज में सेशन 2021-22 की शुरुआत को लेकर श्री जपुजी साहिब का सामूहिक पाठ कालेज के स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस मौके पर कालेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने कहा कि कालेज में अधिक से अधिक धार्मिक गतिविधियां की जाती है ताकि विद्यार्थियों को सिख धर्म से जुड़ने की प्रेरणा मिल सके। धर्म अध्ययन विभाग के प्रमुख डा. गुरबाज सिंह ने जपुजी साहिब में दर्ज संकल्प विषय पर अपने विचार पेश किए। संगीत विभाग के स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा इस मौके कीर्तन किया गया। प्रो. सिमरत कौर ने बताया कि माता गुजरी स्ट्डी सर्कल में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की विभिन्न कमेटियां बनाकर स्टाफ और विद्यार्थियों को सेवा करने का मौका दिया गया। इस अवसर पर वाइस प्रिसिपल डा. राजिदर कौर, डा. हरजीत सिंह, प्रो. नवजीत कौर, प्रो. जुपिदर सिंह, प्रो. दविदर सिंह, प्रो. हरभिदर सिंह, प्रो. ब्रह्मजोत कौर, प्रो. पुशपिदर सिंह, प्रो. दीपइंद्र कौर, प्रो. शहजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी