सस्ता कर्ज देगी द कोआपरेटिव सोसायटी

स्वर्गीय लाला मुनि लाल अग्रवाल द्वारा 1940 से गठित द कोआपरेटिव सोसायटी ने लगातार गरीबों को वित्तीय ऋण प्रदान करने में अहम योगदान डाल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 06:45 PM (IST)
सस्ता कर्ज देगी द कोआपरेटिव सोसायटी
सस्ता कर्ज देगी द कोआपरेटिव सोसायटी

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : स्वर्गीय लाला मुनि लाल अग्रवाल द्वारा 1940 से गठित द कोआपरेटिव सोसायटी ने लगातार गरीबों को वित्तीय ऋण प्रदान करने में अहम योगदान डाल रही है। जबकि पिछले चार साल से इस सोसायटी बैंक की कमेटी भंग होने से कई गतिविधियां ठप पड़ी थी जिसे नवनिर्वाचित कमेटी ने अपनी पहली बैठक में कई प्रस्ताव पारित कर दिया और सार्वजनिक सुविधाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है।

यह जानकारी द कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बिट्टू ने पत्रकारों को दी। सभा के संस्थापक स्वर्गीय मुनि लाल अग्रवाल की स्मृति में सभी सदस्यों ने उनके पोते को सिरोपा देकर सम्मानित किया। जगमोहन बिट्टू ने बताया कि नवगठित कमेटी ने नगर कौंसिल मंडी गोबिदगढ़ की सीमा मे अजनाली, विधि चंद कालोनी, कच्चा शांति नगर, इकबाल नगर आदि कुछ नए क्षेत्रों को सोसायटी बैंक में शामिल किया है जिसमें इन क्षेत्रों के लोगों को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा लंबे समय से लंबित ऋण मामलों को हल करने के लिए सोसायटी बैंक द्वारा कई ऋण प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इस अवसर पर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह वालिया, उपाध्यक्ष राजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष विनय शर्मा, लोन कमेटी अध्यक्ष नीलम रानी, गुरनाम सिंह उपाध्यक्ष लोन कमेटी और राजीव रतन, अजायब सिंह और बैंक के संजीव दत्ता, जोगिदर सिंह मैनी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी