उद्घाटन से दस दिन बाद ही सड़क पर पड़ने लगे गड्ढे

संत नामदेव वाली सड़क बनने के दस दिन बाद टूट गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:17 PM (IST)
उद्घाटन से दस दिन बाद ही सड़क पर पड़ने लगे गड्ढे
उद्घाटन से दस दिन बाद ही सड़क पर पड़ने लगे गड्ढे

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : खालसा स्कूल से संत नामदेव वाली सड़क बनने के दस दिन बाद टूट गई। गत दिनों को हलका विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी और शहर की कांग्रेस लीडरशिप की तरफ से इस सड़क का उद्घाटन किया गया था। 560 मीटर लंबी इस सड़क को 24 लाख बनाया गया जो बनने के 10 दिन बाद की टूट गई और विकास कार्यों की तस्वीर सामने आने लग गई है। विधायक की तरफ से विकास कार्य कितने अच्छे से और कितने बढि़या सामग्री से करवाए जा रहे हैं इस बात का पता सड़क से चलता है। वहीं शहर के वार्ड नंबर 11 और 13 में भी बनाई गई सड़कें भी कुछ दिनों के बाद टूट गई।

इस संबंध में वाल्मीकि सभा के प्रधान और भाजपा के जिला एससी विग प्रधान राजीव कुमार वाल्मीकि ने कहा के यह भ्रष्टाचार का मामला है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहां कांग्रेस पार्टी के राज्य में भ्रष्टाचार न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इस घपले में शामिल हर व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। अकाली बसपा गठजोड़ के उम्मीदवार शिवकुमार कल्याण ने कहा की कि कांग्रेस और हलका विधायक द्वारा ऐसे विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जो सिर्फ नाम के विकास कार्य हैं। इस संबंध में जब सीवरेज बोर्ड के जेई हरमीत से बात की गई तो उन्होंने कहा के सीवरेज ज्यादा बड़ा खोदने के कारण ऐसी समस्याएं आती रहती है।

chat bot
आपका साथी