अध्यापकों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

अध्यापकों के खिलाफ प्रयोग की गई आपत्तिजनक भाषा के खिलाफ अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 11:46 PM (IST)
अध्यापकों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला
अध्यापकों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

संवाद सूत्र, अमलोह : पंजाब के शिक्षा मंत्री द्वारा अध्यापकों के खिलाफ प्रयोग की गई आपत्तिजनक भाषा के खिलाफ अमलोह में अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला का पुतला फूंक कर नारेबाजी की। इस मौके पर अध्यापकों ने कहा कि निजीकरण के एजेंडे के तहत आम लोगों से शिक्षा लेने का हक छीनने के लिए सरकारी स्कूलों में निजी और पब्लिक नीति लाने, रेशनलाइजेशन के तहत पदों की कांट-छांट करने, शिक्षा मंत्री के अध्यापकों और विद्यार्थियों से जुड़े मामलों का हल करने की बजाए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करके अध्यापकों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने से खफा हुए अध्यापकों ने यह कदम उठाया है। इस अवसर पर तेजवंत सिंह, प्रदीप सिंह, सुखचैन सिंह, हरबंस सिंह, सुरजीत सिंह, नवदीप कौर, गुरदीप सिंह, अमरीक सिंह, गुरसिमरन सिंह, हरपाल सिंह, चंदन सिंह, राजेश कुमार, हरतेज सिंह, दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी