मांगों को लेकर अध्यापकों ने दिया धरना

सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में लागू किए जा रहे अध्यापकों और शिक्षा के खिलाफ फैसलों संबंधी रोष स्वरूप प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:40 PM (IST)
मांगों को लेकर अध्यापकों ने दिया धरना
मांगों को लेकर अध्यापकों ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, सरहिद : सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में लागू किए जा रहे अध्यापकों और शिक्षा के खिलाफ फैसलों संबंधी रोष स्वरूप प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश कन्वीनर सुखविदर सिंह चाहल, बलजीत सिंह सलाना, बिक्रमदेव और जिला कन्वीनर लखविदर सिंह ने कहा कि शिक्षा विरोधी रेशनलाइजेशन नीति पर तुरंत रोक लगाई जाए। बदली प्रक्रिया की आड़ में पदों को खत्म करना बंद किया जाए और अध्यापकों के सभी काडरों के खाली पदों को भरा जाए। मौके पर पंजाब सरकार का पुतला भी फूंका गया। इस अवसर पर राजिदर सिंह, अमरजीत सिंह, बलवीर सिंह, सतिदर सिंह, कमलजीत सिंह, सपिदर सिंह, सतनाम सिंह, अमृतपाल सिंह, जोशील तिवाड़ी, दरबारा सिंह, आशुतोष धीमान, सुखदेव सिंह, रणबीर सिंह, हरिदरजीत सिंह, जतिदर सिंह, सुखजिदर सिंह, पाल सिंह, अच्छर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी