अध्यापकों ने शिक्षा ब्लाक दफ्तरों समक्ष किया प्रदर्शन

सांझा अध्यापक मोर्चा की अगुआइ में जिले के विभिन्न शिक्षा ब्लाक दफ्तरों के समक्ष प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के अध्यापकों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:10 PM (IST)
अध्यापकों ने शिक्षा ब्लाक दफ्तरों समक्ष किया प्रदर्शन
अध्यापकों ने शिक्षा ब्लाक दफ्तरों समक्ष किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सरहिद : सांझा अध्यापक मोर्चा की अगुआइ में जिले के विभिन्न शिक्षा ब्लाक दफ्तरों के समक्ष प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के अध्यापकों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर कन्वीनर सुखविदर सिंह चाहल, बलजीत सिंह, लखविदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा प्रबंध को मजबूत करने के बजाय शिक्षा का निजीकरण करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को खत्म किया जा रहा है। मिडिल स्कूलों में मौजूद छह पदों में से पहले आर्ट एंड क्राफ्ट और पीटीआइ के पद खत्म कर दिए गए, फिर 228 पीटीआइज को जबरदस्ती बीपीईओ दफ्तरों में शिफ्ट कर दिया गया और अब मिडिल स्कूलों के पद सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शिफ्ट करके मिडिल स्कूलों को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सेकेंडरी स्कूलों में दाखिल करवाए जा रहे प्राइमरी बच्चों के दाखिले बंद होने चाहिए और दाखिल प्राइमरी बच्चों को पहले की तरह प्राइमरी स्कूलों में भेजा जाए। इस अवसर पर आशुतोष धीमान, अमरिदर सिंह, महेश पुरी, कमलजीत सिंह, दर्शन सिंह, राजविदर सिंह, मुनीश गाजरी, हरप्रीत सिंह, चरन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी