बुजुर्गों से बातचीत कर हालचाल जाना

जिला और सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथारिटी की अगुआई में सचिव जिला कानूनी सेवा अथारिटी मनप्रीत कौर की ओर से व‌र्ल्ड सीनियर सिटीजन डे पर ओल्डएज होम बस्सी पठाना का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 04:43 PM (IST)
बुजुर्गों से बातचीत कर हालचाल जाना
बुजुर्गों से बातचीत कर हालचाल जाना

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब :

जिला और सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथारिटी की अगुआई में सचिव जिला कानूनी सेवा अथारिटी मनप्रीत कौर की ओर से व‌र्ल्ड सीनियर सिटीजन डे पर ओल्डएज होम बस्सी पठाना का दौरा किया। वहां मौजूद बुजुर्गों का हालचाल जाना। इस मौके उन्होंने रहने और खाने-पीने में आती किसी प्रकार की कमी के बारे में पूछा गया और कोरोना संबंधी ध्यान रखने तथा वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के बारे में प्रबंधकों को कहा गया। मनप्रीत कौर ने बुजुर्गों को किसी भी किस्म की समस्या आने पर जिला कानूनी सेवा अथारिटी से संपर्क करने के लिए कहा और साथ ही उन्हें नालसा की सीनियर सिटीजनों के लिए कानूनी सेवा स्कीम के बारे में भी बताया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न भलाई स्कीमों भी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी