सफाई सेवकों ने दफ्तरों और चौराहों में कूड़ा फेंकने की चेतावनी

अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे सफाई सेवकों व सीवरमैनों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:11 PM (IST)
सफाई सेवकों ने दफ्तरों और चौराहों में कूड़ा फेंकने की चेतावनी
सफाई सेवकों ने दफ्तरों और चौराहों में कूड़ा फेंकने की चेतावनी

संवाद सहयोगी, सरहिद : अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे सफाई सेवकों व सीवरमैनों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। सोमवार को सरहिद नगर कौंसिल के बाहर धरने में शामिल हुए सफाई सेवक यूनियन पंजाब के अध्यक्ष हंसराज ने चेतावनी दी कि दो दिन के बाद वे कूड़े से भरी ट्रालियों को नगर कौंसिलों के बाहर लाकर खड़ा करेंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो फिर यह कूड़ा दफ्तरों व चौराहों के बीच फेंका जाएगा। इसके साथ ही हंस राज ने कहा कि कुछ जगहों पर उनके हड़ताली कर्मियों को डरा धमकाकर काम पर जाने को कहा जा रहा है। अगर धमकाने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उन्हें जूतों के हार पहनाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार कच्चे मुलाजिमों को तुरंत पक्का करे। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करे। विकास फंड के लिएकाटे जाते दो-दो सै रुपए ब्याज समेत वापस किए जाएं। इन मांगों को पूरा करने पर ही हड़ताल वापस ली जाएगी। धरने में पूर्व मंत्री हरबंस लाल भी हड़ताली कर्मियों का समर्थन करने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी