सुंडी खा गई सरकारी राशन, गोदाम सील, पशु अस्पताल के कमरे में रखा गया था राशन

कोरोना संकट में बांटा जाने वाला सरकारी राशन सही रखरखाव न होने से सुंडी ने खराब कर दिया। इससे प्रशासनिक दावों पर खराब हुए राशन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:43 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:43 AM (IST)
सुंडी खा गई सरकारी राशन, गोदाम सील, पशु अस्पताल के कमरे में रखा गया था राशन
सुंडी खा गई सरकारी राशन, गोदाम सील, पशु अस्पताल के कमरे में रखा गया था राशन

फतेहगढ़ साहिब [धरमिंदर सिंह]। राशन की बांट को लेकर हो रही राजनीति के आरोपों के बीच पंजाब के अमलोह में पहली बार लापरवाही का मामला सामने आया है। कोरोना संकट में बांटा जाने वाला सरकारी राशन सही रखरखाव न होने से सुंडी ने खराब कर दिया। जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाए जाने के सरकारी और प्रशासनिक दावों के बीच खराब हुए राशन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैैं। राशन खराब होने की की पोल तब खुली जब सुंडी लगा राशन ही लोगों में बांटा जाने लगा।

शिकायतें सामने आईं तो शनिवार को छुट्टी वाले दिन ही अमलोह के पशु अस्पताल के एक कमरे में बनाए राशन के गोदाम को सील कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार गोदाम में करीब 500 किटें पड़ी हैैं जिनकी पैकिंग एक महीना पुरानी है। कैप्टन सरकार द्वारा जरूरतमंदों को बांटने के लिए भेजी गईं इन किटों में हर एक में 10 किलो आटा, दो किलो चीनी और दो किलो दाल पैक की गई है। अमलोह नगर कौंसिल ने यह किटें मंडी गोबिंदगढ़ से मंगवाई गई थीं। बता दें कि इससे पहले सरकारी राशन वितरण को लेकर कई राजनीतिक दलों ने भेदभाव के आरोप लगा डीसी को ज्ञापन भी दिए, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

भाजपाइयों ने ली सील किए गए गोदाम की चाबी

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने साथियों सहित गोदाम के बाहर पहुंचकर धरना दे दिया। गर्ग ने कांग्रेसियों पर अपने चहेतों को राशन देने के आरोप लगाए। वहीं, गोदाम को सील करने आईं नायब तहसीलदार गुरप्रीत कौर से ताले की चाबी लेकर धरना समाप्त किया। गर्ग ने कहा कि सोमवार को वह अपनी निगरानी में गोदाम खुलवाकर जांच करवाएंगे।

क्या कहते हैं अफसर व जनप्रतिनिधि

खराब राशन बांटने की शिकायत मिलने के बाद गोदाम सील करवाकर राशन वितरण पर रोक लगा दी है। सोमवार को जांच की जाएगी। - आनंद सागर शर्मा, एसडीएम, अमलोह।

---

मुझे यह जानकारी आपसे मिल रही है। मामले की जांच कराई जाएगी कि आखिर क्यों राशन बांटने में देरी हुई। जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। - अनुप्रिता जौहल, एडीसी (जनरल), फतेहगढ़ साहिब।

---

पंजाब सरकार के अलावा हमारी फाउंडेशन ने जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया है। खराब राशन की मुझे जानकारी नहीं है। - काका रणदीप सिंह, विधायक, अमलोह।

---

हमें वीरवार को 500 किटें मिली थीं। सुंडी लगने की कोई शिकायत नहीं आई है। जैसी पैकिंग आई वैसे ही बांटी जा रही है। - किरण सूद, अध्यक्ष, नगर कौंसिल, अमलोह।  

chat bot
आपका साथी