संत फरीद स्कूल में विद्यार्थियों ने वार्षिक परिणामों में बाजी मारी

सीबीएसई 12वीं के वार्षिक परिणाम में संत फरीद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 100 फीसद उत्तीर्ण होकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:39 PM (IST)
संत फरीद स्कूल में विद्यार्थियों ने  वार्षिक परिणामों में बाजी मारी
संत फरीद स्कूल में विद्यार्थियों ने वार्षिक परिणामों में बाजी मारी

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : सीबीएसई 12वीं के वार्षिक परिणाम में संत फरीद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 100 फीसद उत्तीर्ण होकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिसिपल वरिदरजीत सिंह ने बताया कि कक्षा 12वीं में स्कूल की तरफ से 123 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिन्होंने शानदार अंक हासिल कर बाजी मारी है। उन्होंने बताया कि साल 2020-21 के लिए मेडिकल ग्रुप में वंशिका शर्मा ने 500 में 483 अंक हासिल कर पहला, हर्षिता ने 479 अंक लेकर दूसरा व सिमरजोत कौर ने 474 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। नान मेडकिल में आर्यन गुप्ता ने 464 अंक लेकर पहला, वसुंधरा शर्मा ने 463 अंक लेकर दूसरा व वंश दीक्षित ने 460 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। कामर्स ग्रुप में किरण गुप्ता 478 अंक हासिल कर पहले, जबकि रिया 472 अंक लेकर दूसरे व ईशिका सोनी 470 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार आ‌र्ट्स ग्रुप में रमनदीप कौर 477 अंक लेकर पहले व गगनजोत कौर 475 अंक हासिल कर दूसरे तथा लीना गोयल 461 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। इस मौके स्कूल चेयरपर्सन हरजिदर कौर व वाइस प्रिसिपल अमृता सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी