छात्रा एकादीप कौर ने पाई समर रिसर्च फैलोशिप

माता गुजरी कालेज की केमिस्ट्री विभाग की छात्रा एकादीप कौर ने देश की तीन राष्ट्रीय विज्ञान अकादमियों द्वारा पेश की समर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:21 PM (IST)
छात्रा एकादीप कौर ने पाई समर रिसर्च फैलोशिप
छात्रा एकादीप कौर ने पाई समर रिसर्च फैलोशिप

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज की केमिस्ट्री विभाग की छात्रा एकादीप कौर ने देश की तीन राष्ट्रीय विज्ञान अकादमियों द्वारा पेश की समर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त की है। कालेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने कहा कि एकादीप केमिस्ट्री विभाग की बीएससी आनर्ज में पढ़ने वाली दूसरे वर्ष की छात्रा है। उसे इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस बेंगलौर में काम करने के लिए चुना गया है। इस प्रोग्राम के तहत एकादीप कौर आईआईएससी बेंगलौर में प्रसिद्ध वैज्ञानियों के साथ गर्मियों की छुट्टियों के दौरान दो माह काम करेगी। वहीं, केमिस्ट्री विभाग के प्रमुख डा. कमलप्रीत कौर ने बताया कि यह फैलोशिप तीन राष्ट्रीय विज्ञान अकादमियों इंडियन एकेडमी आफ साइंसिज बेंगलौर, इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी नई दिल्ली और नेशनल एकेडमी आफ सांइसिज प्रयागराज द्वारा संयुक्त तौर पर दी जाती है। इस फैलोशिप के तहत विद्यार्थियों को तीन अकादमियों से जुड़े वैज्ञानियों से काम करने का मौका मिलता है। 108 विद्यार्थियों को केमिस्ट्री क्षेत्र में इस फैलोशिप के लिए चुना गया है और एकादीप कौर पंजाब में चुने गए तीन विद्यार्थियों में से एक है।

chat bot
आपका साथी