दर्जा चार कर्मियों ने फूंकी बिजली के बिलों की प्रतियां

दि क्लास फोर्थ गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन पंजाब और पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसेज फेडरेशन की तरफ से 27 मई से तीन जून तक मनाए जा रहे रोष सप्ताह के अंतिम दिन जीटी रोड सरहिद स्थित पावरकॉम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शऩ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 04:33 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 04:33 PM (IST)
दर्जा चार कर्मियों ने फूंकी बिजली के बिलों की प्रतियां
दर्जा चार कर्मियों ने फूंकी बिजली के बिलों की प्रतियां

संवाद सहयोगी, सरहिद : दि क्लास फोर्थ गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन पंजाब और पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसेज फेडरेशन की तरफ से 27 मई से तीन जून तक मनाए जा रहे रोष सप्ताह के अंतिम दिन जीटी रोड सरहिद स्थित पावरकॉम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शऩ किया गया। इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने लॉकडाउन के दौरान भेजे गए बिजली के बिलों की प्रतियां फूंककर सरकार खिलाफ नारेबाजी की।

यूनियन के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह चीमा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दर्जा चार कर्मियों, ठेके पर काम करते सिक्योरिटी गार्डो, आशा वर्करों, मिड डे मील वर्करों को बिजली के भारी भरकम बिल भेजे गए। इतना बिल भरना उनके लिए नामुमकिन है। सरकार को जगाने के लिए उन्होंने बिल की प्रतियां फूंकी, ताकि सरकार बिल माफ करे। इसके साथ ही उन्होंने पनग्रेन विभाग द्वारा 10 हजार मीट्रिक टन पर दस चौकीदारों की जगह चार चौकीदार रखने और ड्यूटी 12 घंटे करने का विरोध किया। उन्होंने डीए की किश्तों का बकाया, वेतन आयोग की रिपोर्ट, कच्चे कर्मियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने आदि मांगें पूरी करने की मांग भी की।

chat bot
आपका साथी