गलियों में इंटरलाक टाइल लगाने के काम की शुरुआत करवाई

शहर के वार्ड 20 सूदां वाला मोहल्ला सरहिद शहर में 42 लाख रुपये की लागत से गलियों में इंटरलाक टाइल लगाने के काम की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:30 PM (IST)
गलियों में इंटरलाक टाइल लगाने के काम की शुरुआत करवाई
गलियों में इंटरलाक टाइल लगाने के काम की शुरुआत करवाई

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : शहर के वार्ड 20 सूदां वाला मोहल्ला सरहिद शहर में 42 लाख रुपये की लागत से गलियों में इंटरलाक टाइल लगाने के काम की शुरुआत की गई। यह शुरुआत हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा की पत्नी मनदीप कौर नागरा और कौंसिल प्रधान अशोक सूद ने करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरहिद शहर को माडल शहर के तौर पर विकसित किया जा रहा है और यहां के लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं पहल के आधार पर मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की मुश्किलों के हल में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर यशपाल लहौरिया, अमरदीप सिंह बैनीपाल, अनिल गुप्ता, रविदर सिंह, हरविदर सिंह, गुरशरण बब्बी, मिल्खी धीमान, गुरजीत लोंगी, दविदर शर्मा, वरुण गुप्ता, अनिल गाबा, नितिन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी