ईव टीजिग और अंडर एज ड्राइविग रोकना समय की जरूरत : एसएसपी

एसएसपी संदीप गोयल ने शनिवार को बचत भवन में जिले के निजी स्कूलों के प्रमुखों से बैठक की। बैठक के दौरान स्कूल प्रमुखों ने समस्याओं से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:14 PM (IST)
ईव टीजिग और अंडर एज ड्राइविग रोकना समय की जरूरत : एसएसपी
ईव टीजिग और अंडर एज ड्राइविग रोकना समय की जरूरत : एसएसपी

संवाद सहयोगी. सरहिद : एसएसपी संदीप गोयल ने शनिवार को बचत भवन में जिले के निजी स्कूलों के प्रमुखों से बैठक की। बैठक के दौरान स्कूल प्रमुखों ने समस्याओं से अवगत कराया। सबसे अहम समस्या मंडी गोबिदगढ़ में ट्रैफिक की समस्या रही। इस लंबित समस्या के कारण आ रही परेशानियों पर एसएसपी ने कहा कि एक महीने में इसका हल हो जाएगा। इस पर पुलिस अपना काम कर रही है। वहां ट्रैफिक को नया रूप देने की योजना चल रही है। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि ईव टीजिग व अंडर एज ड्राइविग रोकना समय की अहम जरूरत है। यह शिक्षक वर्ग के सहयोग से ही संभव है। क्योंकि बेहतर समाज की स्थापना में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों से शिक्षा लेकर ही इंसान अपना जीवन जीना शुरू करता है और समाज प्रति कुछ बेहतर करने की सोचता है। शिक्षकों को अपना फर्ज बखूबी निभाते हुए पुलिस का साथ देना चाहिए। स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना चाहिए। नशे के खिलाफ जागरूक करना चाहिए। उन्होंने स्कूलों में चौकीदार या दफ्तरी कामकाज के लिए पंजाब से बाहरी व्यक्तियों को भर्ती करने पर वेरीफिकेशन कराने को कहा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर अलर्ट रहने की अपील की गई। टिफिन बम को लेकर बच्चों को ज्यादा जागरूक करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर एसपी (मुख्यालय) हरपाल सिंह, एसपी (आई) जगजीत सिंह जल्ला, डीएसपी मनजीत सिंह, फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल व एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जुयाए कुटी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी