श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में 21 को होगा श्री राम नाम संकीर्तन

श्री राम जन्मोत्सव श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में श्री राम नाम संकीर्तन 21 अप्रैल को प्रात दस बजे से हरि इच्छा तक धूमधाम से मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:03 PM (IST)
श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में 21 
को होगा श्री राम नाम संकीर्तन
श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में 21 को होगा श्री राम नाम संकीर्तन

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : श्री रामलीला कमेटी द्वारा श्री राम मंदिर गोपाल मार्केट मंडी गोबिदगढ़ के मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जन्मोत्सव श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में श्री राम नाम संकीर्तन 21 अप्रैल को प्रात: दस बजे से हरि इच्छा तक धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर संरक्षक जगदीश धीमान ने बताया कि दिव्य चैनल के प्रसिद्ध भजन गायक व श्री बाला जी महाराज के परम सेवक विनय पुरी अमलोह वाले भगवान श्री राम जी का गुणगान करेंगे। जिसके मुख्य अतिथि रोकी आहुजा होंगे और भगवान श्री राम जी की पावन ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के रजनीश धीर विक्की, सतीश सग्गड़ गोनी, अश्वनी भांबरी, रमेश धारीवाल काला, पंडित राजिदर मिश्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी