रेलवे में काम करवाने का झांसा देकर ठगे छह लाख रुपये

थाना मंडी गोबिदगढ़ की पुलिस ने छह लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में दो व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:00 AM (IST)
रेलवे में काम करवाने का झांसा देकर ठगे छह लाख रुपये
रेलवे में काम करवाने का झांसा देकर ठगे छह लाख रुपये

संवाद सहयोगी, सरहिद : थाना मंडी गोबिदगढ़ की पुलिस ने छह लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में दो व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरवरी 2020 में नरेश धीर निवासी मंडी गोबिदगढ़ ने एसएसपी को दी शिकायत में मंडी गोबिदगढ़ के दो व्यक्तियों खिलाफ आरोप लगाए थे कि उन्होंने रेलवे में उनके मामले का हल करवाने का झांसा देकर 11.50 लाख रुपये वसूले है जिनमें से 5.50 लाख रुपये बाद में वापस कर दिए गए और बाकी रहती राशि छह लाख रुपये वापस न कर उनसे धोखाधड़ी की। एसपी फतेहगढ़ साहिब द्वारा की जांच में गुरप्रीत सिंह निवासी सेक्टर 22बी मंडी गोबिदगढ़ और धर्मपाल राव निवासी शास्त्री नगर मंडी गोबिदगढ़ को मामले में आरोपित मानते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश के आधार पर थाना मंडी गोबिदगढ़ की पुलिस ने गुरप्रीत सिंह और धर्मपाल राव के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी