लक्ष्मण ने काटी सूर्पनखा की नाक

श्री राम नाटक व सोशल वेलफेयर क्लब बस्सी पठाना द्वारा पुरानी पुलिस चौकी के ग्राउंड में आयोजित श्रीरामलीला मंचन के सातवें दिन की शुरुआत कौंसिल प्रधान रविदर कुमार रिकू द्वारा करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 10:33 PM (IST)
लक्ष्मण ने काटी सूर्पनखा की नाक
लक्ष्मण ने काटी सूर्पनखा की नाक

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : श्री राम नाटक व सोशल वेलफेयर क्लब बस्सी पठाना द्वारा पुरानी पुलिस चौकी के ग्राउंड में आयोजित श्रीरामलीला मंचन के सातवें दिन की शुरुआत कौंसिल प्रधान रविदर कुमार रिकू द्वारा करवाई गई। इस मौके पर भगवान लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा की नाक काटने का प्रसंग पेश किया गया। जैसे ही लक्ष्मण ने सूर्पनखा का नाक काटी को पंडाल में श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयघोष लगाए। इस मौके पर उपाध्यक्ष पवन शर्मा, अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह कंग, सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह, शिवानी कुमार, सूरज चौहान, नरेश कुमार, प्रदीप मल्होत्रा, सतपाल गुप्ता, कुलदीप मल्होत्रा, राज कमल शर्मा, अनिल लूंबा, राजन वर्मा, दमन जिदल, रमेश मल्होत्रा, रिशव जिदल, पंडित विनोद मिश्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी