श्री सनातन धर्म महावीर दल ने करवाया कीर्तन व लंगर

श्री सनातन धर्म महावीर दल की तरफ से श्री नैना देवी दुर्गा माता मंदिर में सावन महीने व नवरात्रों के उपलक्ष्य में कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 07:07 PM (IST)
श्री सनातन धर्म महावीर दल ने करवाया कीर्तन व लंगर
श्री सनातन धर्म महावीर दल ने करवाया कीर्तन व लंगर

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : श्री सनातन धर्म महावीर दल की तरफ से श्री नैना देवी दुर्गा माता मंदिर में सावन महीने व नवरात्रों के उपलक्ष्य में कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इन समारोह के दौरान मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी।

आज हुए समारोह में शिरोमणि अकाली दल के जिला शहरी अध्यक्ष कृष्ण वर्मा बोबी ने मुख्य अतिथि के तौर पर मां दुर्गा जी की आरती में शिरकत की। वहीं, हलका अमलोह के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना विशेष मेहमान थे। इस मौके पर कृष्ण वर्मा ने कहा कि श्री सनातन धर्म महावीर दल की तरफ से हर वर्ष श्री नैना देवी मंदिर में लंगर का आयोजन किया जाता है। मगर इस वर्ष कोरोना के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने लंगर न लगाने का अनुरोध किया था जिस वजह से इस लंगर का आयोजन श्री सनातन धर्म महावीर दल की तरफ से मंडी गोबिदगढ़ में स्थित श्री नैना देवी दुर्गा माता मंदिर में ही किया गया है। मौके पर वार्ड नंबर 27 की पार्षद अंजू बाला, रघुविदरपाल जलुरिया, वेद प्रकाश शाही, कस्तूरी लाल, पवन शर्मा, दविदर पराशर, नरेंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, पवन जलुरिया, दीपक भारती, राजन कक्कड़, डा. सुखविदर सिंह, शुभ खुल्लर, गोपाल कृष्ण बांसल, हार्दिक गंभीर, हरमीत सिंह, सुनील भारद्वाज, हैप्पी जस्सड़, बोबी भारद्वाज, गुरप्रीत सिंह, राजेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी