श्री रामनवमी पर लंगर लगाया गया

श्री रामनवमी का त्योहार शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धा से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:34 PM (IST)
श्री रामनवमी पर लंगर लगाया गया
श्री रामनवमी पर लंगर लगाया गया

संवाद सहयोगी, सरहिद : श्री रामनवमी का त्योहार शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धा से मनाया गया। कोरोना वायरस को लेकर सरकार के जारी निर्देश को ध्यान में रखते हुए कम संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा, हवन व दूसरे कार्यक्रमों में भाग लिया, पर न ही कोई शोभायात्राएं निकली और न ही भंडारों का आयोजन हुआ। सरहिद के श्री सनातन धर्म मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य योग राज शास्त्री ने कहा कि श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में हवन कर झंडे की रस्म अदा की गई जिसके के बाद श्री रामायण पाठ जी के भोग उपरांत आरती के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्री रामनवमी के मौके पर लगने वाले भंडारों का भी आयोजन नहीं किया गया पर मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रशाद बांटा गया। इसी प्रकार श्री हनुमान सेवा दल की ओर से सरहिद में राम नवमी मौके लंगर लगाया गया। इस मौके अध्यक्ष शशी उप्पल, गौरव नागर, प्रदीप सूद आदि ने सेवा की।

chat bot
आपका साथी