हुमायूंपुर में 316 को लगी कोविड वैक्सीन

श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल की ओर से सरहिद हुमायूंपुर के शिव मंदिर में कोविड बचाव वैक्सीन लगाने का शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:07 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:07 AM (IST)
हुमायूंपुर में 316 को लगी कोविड वैक्सीन
हुमायूंपुर में 316 को लगी कोविड वैक्सीन

संवाद सहयोगी, सरहिद

श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल की ओर से सरहिद हुमायूंपुर के शिव मंदिर में कोविड बचाव वैक्सीन लगाने का शिविर लगाया गया। जिसमें सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से सीनियर मेडिकल अधिकारी डाक्टर कुलदीप सिंह की अगुवाई में पहुंची सेहत अधिकारियों की टीम ने 316 लोगों का टीकाकरण किया। इस मौके मार्केट कमेटी सरहिद के चेयरमैन गुलशन राय बौबी, वार्ड पार्षद प्रवीण कुमारी ओर श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल के प्रधान अरुण सूरी ने कहा कि 100 फीसदी कोविड टीकाकरण मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी को टीका जरूर लगवाना चाहिए। साथ ही कोविड नियमों की पालना भी करनी जरूरी है। शिविर में 35 लोगों ने किया रक्तदान

समाज सेवी संस्था जुगनी ग्रुप की ओर से गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब में रक्तदान ओर शिविर मेडिकल शिविर लगाया गया। समाज सेवी संस्था जुगनी ग्रुप के प्रधान गुरविन्द्र सिंह ने कहा कि शिविर में रघुनाथ अस्पताल ब्लड सेंटर लुधियाना से आई टीम को संगत की ओर से 35 यूनिट रक्तदान किए गए। गुरविन्द्र सिंह ने सभी को रक्तदान करने के लिए कहा, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी की कीमती जान को बचाया जा सके। फतेहगढ़ साहिब में मिले कोरोना के दो केस

संवाद सहयोगी, सरहिद : जिला फतेहगढ़ साहिब में रविवार को कोविड के दो केस पाजिटिव आए। जिससे जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 8903 और मृतकों की संख्या 336 हो गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में 28 नवंबर की रिपोर्ट तहत जिले में मौजूदा समय में 14 केस एक्टिव है तथा 8553 मरीज ठीक हो चुके है। जिले में आज 657 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी