संगत से अपील, गुरुद्वारों के नाम पर डेरा मुखियों को न दें दान राशि

गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार करनैल सिंह पंजोली ने फतेहगढ़ साहिब के विभिन्न डेरों की ओर से गुरुद्वारों की कार सेवा के नाम पर दान जमा करने की निदा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 04:38 PM (IST)
संगत से अपील, गुरुद्वारों के नाम पर  डेरा मुखियों को न दें दान राशि
संगत से अपील, गुरुद्वारों के नाम पर डेरा मुखियों को न दें दान राशि

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार करनैल सिंह पंजोली ने फतेहगढ़ साहिब के विभिन्न डेरों की ओर से गुरुद्वारों की कार सेवा के नाम पर दान जमा करने की निदा की। पंजोली ने कहा कि सभी गांवों में जाकर लोगों से फतेहगढ़ साहिब के नाम पर दान लेते हैं लेकिन गुरुद्वारों की चल रही विभिन्न कार सेवाओं में कोई योगदान नहीं देते। जबकि फतेहगढ़ साहिब में जितनी भी कार सेवा करवाई जा रही है वह बाबा बचन सिंह जी के उत्तराधिकारी बाबा गुलजार सिंह ही करवा रहे हैं। उन्होंने सभी डेरा मुखियों से अपील की कि वह गुरुद्वारों की कार सेवा के नाम पर लोगों को गुमराह करके दान न लें। संगत से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे जो कोई भी दान या सामान देना चाहें वे बाबा गुलजार सिंह कार सेवा वालों को या फिर सीधे गुरुद्वारा साहिब में ही दें ताकि संगत के सहयोग से जो भी निर्माण कार्य चल रहे है उन्हें पूरा किया जा सके। इस अवसर पर शिअद (ब) के जिलाध्यक्ष जगदीप सिंह चीमा, गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के मैनेजर गुरदीप सिंह कंग, एसजीपीसी सदस्य अवतार सिंह रिया भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी