श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर करवाया सेमिनार

यूनिवर्सिटी कालेज चुन्नी कलां में पंजाब साहित्य अकादमी चंडीगढ़ के सहयोग से गुरु तेग बहादुर के जीवन दर्शन पर सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:02 PM (IST)
श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर करवाया सेमिनार
श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर करवाया सेमिनार

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : यूनिवर्सिटी कालेज चुन्नी कलां में पंजाब साहित्य अकादमी चंडीगढ़ के सहयोग से गुरु तेग बहादुर के जीवन दर्शन पर सेमिनार करवाया। सेमिनार के मुख्य वक्ता गुरु गोबिद सिंह जी सेंट्रल यूनिवर्सिटी बठिडा के डा. हरपाल सिंह पन्नू थे। डा. हरपाल सिंह पन्नू ने पंजाब के इतिहास से बात शुरू कर वेदों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर उनके द्वारा लिखित किताब लोकार्पित की गई। इस दौरान डा. दविदर सिंह, डा. अमरजीत सिंह, रिसर्च स्कालर जगजीत सिंह पंजोली, डा. जसदीप कौर, डा. जसवीर कौर, डा. जसवीर सिंह, डा. बलबहादुर सिंह, शाहबाज सिंह, सहायक प्रोफेसर सोनिया रानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी