श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित करवाया सेमिनार

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के धर्म अध्ययन विभाग द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व को समर्पित सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:22 PM (IST)
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित करवाया सेमिनार
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित करवाया सेमिनार

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के धर्म अध्ययन विभाग द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व को समर्पित सेमिनार करवाया गया। इसकी अध्यक्षता वाइस चांसलर डा. प्रितपाल सिंह ने की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी भाईचारे का प्रतीक है तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शिक्षाएं समाज तक पहुंचाना यूनिवर्सिटी का प्राथमिक फर्ज है।

सेमिनार में विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचार कमेटी के सचिव सिमरजीत सिंह ने यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नशाखोरी, गैंगवार और असहनशीलता के माहौल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेना बहुत जरूरी है। इस मौके पर डा. चमकौर सिंह भी इस सेमिनार में शामिल हुए। डीन अकादमिक मामले डा. सुखविदर सिंह बिलिग ने कहा कि धर्म अध्ययन विभाग द्वारा किया गया यह प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है। इस अवसर पर विभाग प्रमुख डा. किरनदीप कौर, डा. सिकंदर सिंह, प्रोफेसर हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी