नए दिशा निर्देशों लागू करवाने को एसडीएम ने जत्थेबंदियों से की बैठक

शहर में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:55 PM (IST)
नए दिशा निर्देशों लागू करवाने को
एसडीएम ने जत्थेबंदियों से की बैठक
नए दिशा निर्देशों लागू करवाने को एसडीएम ने जत्थेबंदियों से की बैठक

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : शहर में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। पंजाब सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। बस्सी पठाना के एसडीएम जसप्रीत सिंह ने शहर के व्यापार वर्ग की विभिन्न जत्थेबंदियों से बैठक करके उन्हें सरकार के कोरोना संबंधी नए आदेशों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने की दिशा में जो फैसले लिए हैं उन्हें लोगों के सहयोग से ही अमल में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रात का क‌र्फ्यू अब आठ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। सभी बार, सिनेमा हाल, जिम, कोचिग सेंटर, खेल कांप्लेक्स बंद रहेंगे। शादी समारोह में भी तय लोग ही शामिल हो सकेंगे। ढाबे व अन्य खाली वाली दुकानों से सिर्फ सामान सप्लाई ही किया जा सकेगा वहां बैठकर कोई भी खाना नहीं खा सकेगा। रविवार को लाकडाउन रहेगा और इस दौरान जरूरी सेवाएं आम दिनों की तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, नरंजन कुमार, पार्षद परविदर सिंह सल्ल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी