डीसी से मिले रोड संघर्ष कमेटी के सदस्य

रोड संघर्ष कमेटी की बैठक डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक के साथ जिला प्रबंधकीय परिसर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:34 PM (IST)
डीसी से मिले रोड संघर्ष कमेटी के सदस्य
डीसी से मिले रोड संघर्ष कमेटी के सदस्य

संवाद सहयोगी, सरहिद : रोड संघर्ष कमेटी की बैठक डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक के साथ जिला प्रबंधकीय परिसर में हुई। जिसमें भारत माला योजना के तहत मोहाली एयरपोर्ट से माधोपुर तक निकाले जा रहे रोड के कारण पैदा हो रही समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक में कमेटी की ओर से कोआर्डिनेटर गुरदयाल सिंह बुट्टर, कमेटी सदस्य रणजीत सिंह बिलिग, चरनजीत सिंह, परमप्रीत सिंह, भूपेंद्रपाल सिंह, तेजकिरन सिंह, दविदर सिंह शामिल हुए।

इस मौके गुरदयाल सिंह ने कहा कि जमीन अधिग्रहण करने समय और अधिगृहीत की गई जमीन का मुआवजा देते समय न तो किसानों की सहमति ली जाती है और न ही इस संबंधी निजी तौर पर सूचित किया जाता है। जमीन का मुआवजा देने समय कुलेक्टर रेट को ध्यान में रखा जाता है, जबकि मार्केट रेट इससे चार पांच गुणा अधिक है। क्लेक्टर रेट भी सरकार मर्जी से ही अधिक और कम कर देती है। मौके पर डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने किसानों को विश्वास दिलाया कि अवार्ड करने से पहले प्रत्येक बिदू पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। इस अवसर पर परमजीत सिंह, अमरीक सिंह, गुरसेवक सिंह, सुरजीत सिंह, बूटा सिंह, इंद्रजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, रणजीत सिंह, चरनजीत सिंह, तेज कृष्ण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी