शहीदी पर्व को समर्पित यूनिवर्सिटी में करवाया धार्मिक समारोह

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी द्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व को समर्पित श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ और कीर्तन समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 04:44 PM (IST)
शहीदी पर्व को समर्पित यूनिवर्सिटी में करवाया धार्मिक समारोह
शहीदी पर्व को समर्पित यूनिवर्सिटी में करवाया धार्मिक समारोह

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी द्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व को समर्पित श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ और कीर्तन समारोह करवाया गया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के समूह स्टाफ सदस्यों द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया गया। जिसके बाद संगीत विभाग के डा. हरप्रीत सिंह, सहायक प्रोफेसर डा. स्वरलीन कौर और बलजीत सिंह ने कीर्तन करके सबको निहाल किया। यूनिवर्सिटी के डीन अकादमिक मामले डा. एसएस बिलिग ने कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी की बाणी से जिदगी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिलती है। वाइस चांसलर डा. प्रितपाल सिंह ने कहा कि गुरु साहिब की शहादत विश्व धर्म परंपरा और प्रगटावे की आजादी के इतिहास में अहम स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा नौजवान पीढ़ी को गुरु साहिब के जीवन और बाणी से प्रेरणा लेनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी