श्री हनुमान मंदिर में भक्तों ने किया श्री सुंदरकांड का पाठ

अमलोह रोड स्थित श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी मंदिर में संगीतमय श्री सुंदरकांड जी का पावन पाठ श्री सुंदरकांड सेवा मंडल द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:26 PM (IST)
श्री हनुमान मंदिर में भक्तों ने किया श्री सुंदरकांड का पाठ
श्री हनुमान मंदिर में भक्तों ने किया श्री सुंदरकांड का पाठ

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़

अमलोह रोड स्थित श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी मंदिर में संगीतमय श्री सुंदरकांड जी का पावन पाठ श्री सुंदरकांड सेवा मंडल द्वारा किया गया। जिसमें मंदिर पुजारी पं.गणेश शर्मा ने मुख्य यजमान राम किशन तिवाड़ी से श्री हनुमान जी और श्री रामायण की पूजा अर्चना के बाद श्री सुंदरकांड का पावन पाठ आरंभ करवाया।

इस मौके मंडल के प्रधान नरिदर भाटिया ने कथा सुनाते हुए कहा कि हनुमान जी सेवा, भक्ति और श्रद्धा के देवता हैं। कलयुग को अगर खत्म करना है तो हमे श्री हनुमान जी जैसा बनना पड़ेगा। हनुमान जी ने कभी अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा उन्होंने निष्कामभाव से सेवा की है। अगर हम भगवान को पाना चाहते हैं तो हमें भी निष्भाव से भगवान की भक्ति और सेवा करनी चाहिए। मंडल के संरक्षक अरुण शर्मा, अवतार बेदी और ओम सैन ने भजन सदा झोलियां भरते दे वरदान जी, श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी, सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन श्री हनुमान जी, राम मेरे घर आएंगे भाई आएंगे, भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना सुनाया जिससे भक्त भाव विभोर हो गए। इस मौके कमेटी के सदस्यों ने लंगर बरताया। इस अवसर पर भगत नरेश घई, सुशील कौशिक, मुनीश बांसल, विपन गुंबर, राजेश काजला, रोहित गोयल, सचिन सिगला, मोहिदर मित्तल, मोनू कुमार, रजिदर कपलिश, रमेश घई, प्रवेश तिवाड़ी, मास्टर सुखपाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी