नौ जगह होगा रावण दहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

फतेहगढ़ साहिब जिले में दशहरा पर्व पर नौ स्थानों में रावण दहन होगा। सुरक्षा को लेकर पुलिस भी पूरी तरह चौकस है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:53 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:53 AM (IST)
नौ जगह होगा रावण दहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नौ जगह होगा रावण दहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिले में दशहरा पर्व पर नौ स्थानों में रावण दहन होगा। सुरक्षा को लेकर पुलिस भी पूरी तरह चौकस है। एसपी (आइ) जगजीत सिंह जल्ला ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए लोगों व कमेटियों से अपील की कि दशहरा मेलों पर भीड़ न की जाए। जिले की विभिन्न रामलीला कमेटियों द्वारा दशानन दहन किया जाएगा और झांकियां भी निकाली जाएंगी। शाम को पुतलों को अग्नि भेंट करने से पहले आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा हनुमान जी की बानर सेना भी तैयार की जाएगी, जो शहर भर में घूमकर लोगों के घरों में जाकर आशीर्वाद देगी। सरहिद में पुरानी अनाज मंडी, रोपड़ बस स्टैंड, ब्राह्माण माजरा, हमायुपुर व सरहिद शहर में रावण दहन होगा। एसपी जल्ला ने बताया कि दशहरा मौके सुरक्षा प्रबंधों को लेकर शहर के सभी दशहरा मैदानों में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। पेट्रोलिग पार्टियों द्वारा गश्त अलग से रहेगी। दशहरे के दिन दशहरा मैदान की ओर आने वाले सभी रास्तों को सील कर सभी की पूरी जांच की जाएगी। इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए असामाजिक तत्वों पर पुलिस पूरी तरह नजर जमाए हुए है।

chat bot
आपका साथी