पंजाब खत्री सभा 29 को लगाएगी पौधे

खत्री सभा एवं युवा खत्री सभा मंडी गोबिदगढ़ की कार्यकारिणी की मीटिग डा. मनमोहन कौशल व रितेश जंड की अध्यक्षता में गोबिदगढ़ क्लब लिमिटेड में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:56 PM (IST)
पंजाब खत्री सभा 29 को लगाएगी पौधे
पंजाब खत्री सभा 29 को लगाएगी पौधे

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : खत्री सभा एवं युवा खत्री सभा मंडी गोबिदगढ़ की कार्यकारिणी की मीटिग डा. मनमोहन कौशल व रितेश जंड की अध्यक्षता में गोबिदगढ़ क्लब लिमिटेड में हुई। मीटिग के दौरान महामारी से जान गंवाने वालों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर डा. कौशल ने बताया कि पंजाब खत्री सभा कार्यकारिणी की मीटिग जल्द ही मंडी गोबिदगढ़ में रखी जा रही है जिसमें समस्त पंजाब से खत्री सभा के कार्यकारी सदस्य पहुंचेंगे।

इस मौके पर डा. मनमोहन कौशल ने कहा कि पंजाब खत्री सभा के संस्थापक स्वर्गीय चौधरी शिव लाल भागड़ीया की याद में 29 जून को अनाज मंडी में प्रोजेक्ट चैयरमैन बलदेब हसीजा की अगुआइ में पौधे लगाए जाएंगे। डा. कौशल ने दो नए सदस्यों सुभाष बस्सी और विनोद कुमार काहड़ा का कार्यकारिणी सदस्य बनने पर मीटिग में स्वागत किया। मौके पर मीटिग में महासचिव जीएस राय, युवा खत्री सभा के प्रधान रितेश जंड, कोषाध्यक्ष दविदर काहड़ा, बलदेव चोपड़ा, डा. जोगिदर सिंह मैनी, हेमंत बत्ता, जगदीश शाही, यज्ञ दत्त वधवा, आत्माराम बस्सी, रमेश चिकरसल, अशवनी भांबरी, अश्विनी गुलाटी, भूपिदर कपूर, राम बिलास ढींगरा, बलदेव हसीजा, चरणजीत नागपाल, रमेश चंद्र, राकेश सिघी, अनिल भल्ला व युवा खत्री सभा के संरक्षक व खत्री सभा के पीआरओ नरिदर भाटिया, महासचिव राजीव सोफत, कोषाध्यक्ष प्रदीप भारती, ऋषि घई आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी